Haryana Clerk Transfer: हरियाणा में क्लर्कों का हुआ तबादला, फटाफट देखें लिस्ट

 
Clerks transferred in Haryana, see the list quickly

Haryana Clerk Transfer: हरियाणा के पानीपत जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने 11 कलर्कों  के विभाग को बदल दिया है। इससे तीन दिन पहले पानीपत SDM दफ्तर में मोटर रजिस्ट्रेशन क्लर्क (MRC) रिंकू की जगह विपुल को लगाया है। रिंकू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते जिला सचिवालय की पार्किंग से पकड़ा था। डीसी ने इसके अलावा कई अन्य क्लकों के भी विभागों को भी बदल दिया है। 

- सचिन देशवाल को आरसी बापौली से तहसीलदार सेल्स भेज दिया है।

-जोगिंदर राठी को रीडर बापौली, साथ में आरसी बापौली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

-जितेंद्र लोहिया को पानीपत तहसील में एडब्ल्यूबीएन, इसके साथ में एमसी पानीपत तहसील अतिरिक्त प्रभार दिया है। 

-सुरेंद्र कुमार को तहसील क्लर्क से रीडर सीटीएम भेज दिया है। 

-अमित कुमार को डीआरओ दफ्तर से नाजर ब्रांच भेज दिया है। 

-जय भगवान को लोकल फंड से बिल क्लर्क SDO समालखा भेज दिया है। 

-नीरज चौधरी को सीटीएम दफ्तर से एमए ब्रांच भेज दिया है। 

-रुपिंदर कौर को CIA ब्रांच से LFA ब्रांच भेज दिया है। 

-अंकित कुमार को एसके ब्रांच से CIA ब्रांच भेज दिया है। 

-बलविंदर कुमार को रीडर CTM से रीडर तहसीलदार इसराना लगाया है। 

-सागर को LPA शाखा में नई नियुक्ति दी है।