Haryana: हरियाणा में 12वीं कक्षा के छात्र ने किया सुसाइड, 18वीं मंजिल से कूदकर दी जान 
 
haryana news
Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी सोसाइटी में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां 18 वर्षीय छात्र आर्यन सहवाग ने अपनी सोसाइटी की 18वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

डीपीएस स्कूल में था 12वीं कक्षा का छात्र

मृतक आर्यन सहवाग दिल्ली के डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। उसकी इस अचानक मौत से परिवार और सोसाइटी के लोग सदमे में हैं।

पिता रोहतक गए थे, घर पर थी केवल मां

पुलिस जांच के अनुसार मंगलवार रात आर्यन के पिता विक्रम सहवाग अपने माता-पिता से मिलने रोहतक गए हुए थे। घर पर उस समय केवल आर्यन और उसकी मां मौजूद थीं। सुबह करीब 4 बजे आर्यन ने बालकनी से छलांग लगा दी। शोर सुनकर मां बाहर आईं तो आर्यन को नीचे खून से लथपथ पाया गया। तुरंत सुरक्षा गार्डों और पुलिस को सूचना दी गई।

हाल ही में नोएडा से गुरुग्राम शिफ्ट हुआ परिवार

जानकारी के मुताबिक, आर्यन का परिवार पहले नोएडा सेक्टर-37 में रहता था। कुछ ही समय पहले वे गुरुग्राम की शोभा सिटी सोसाइटी में शिफ्ट हुए थे। परिवार ने बताया कि आर्यन आमतौर पर खुशमिजाज था और किसी परेशानी का जिक्र नहीं करता था।

पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर शुरू की जांच

पुलिस ने मौके से आर्यन का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। उसकी कॉल डिटेल, चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया एक्टिविटी की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।