Haryana News : हरियाणा का नकली CIA इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 23 साल से था फरार
इस संबंध में थाना भट्टू कलां में 11 मई 2000 को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
Updated: Jul 17, 2025, 08:38 IST

Haryana News : हरियाणा के फतेहाबाद जिला पुलिस के PO स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली CIA इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। टीम ने ठगी करने के मामले में 23 साल से फरार चल रहे घोषित अपराधी राजकुमार उर्फ बिल्लू निवासी गांव खेड़ी, जिला जींद को राजस्थान के नोपासर, जिला बीकानेर से पकड़ा है।
पुलिस की वर्दी पहन करते था धोखाधड़ी
आरोपी पुलिस के डर से ठिकाने बदल रहा था। PO स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि 11 मई 2000 को राजकुमार ने गांव जांडवाला में खुद को CIA इंस्पेक्टर बताकर पुलिस की वर्दी पहन धोखाधड़ी करते हुए लोगों से पैसे ठगे थे।
इस संबंध में थाना भट्टू कलां में 11 मई 2000 को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा।
जानकारी के अनुसार 24 सितंबर 2002 को न्यायालय ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था। पीओ स्टाफ की टीम ने तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया है।