Haryana : हरियाणा में ग्रुप-B भर्ती के बदले नियम! जानें किस विभाग में क्या हुए बदलाव

इसके साथ ही विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सभी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मैट्रिक या उससे उच्च स्तर पर हिंदी अथवा संस्कृत का अध्ययन आवश्यक होगा। यह संशोधन हरियाणा लोक सेवा आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।
जानें क्या हुए बदलाव
जानकारी के अनुसार संशोधित अधिसूचना में पदों के नाम और वेतनमानों में भी परिवर्तन किया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला) और कार्यक्रम अधिकारी (महिला) के पदों का नया नाम क्रमशः महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला) तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला) रखा गया है। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला) पद के लिए पूर्व में लागू 50 प्रतिशत कोटे की व्यवस्था तथा अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताओं की शर्त को हटा दिया गया है।
इस जिले के पदों को भी किया शामिल
आपको बता दें कि चरखी दादरी जिले में जिला कार्यक्रम अधिकारी और पिंजौर स्थित पपलोहा पंजीरी प्लांट के प्रबंधक समेत कुछ नवसृजित पदों को भी सेवा नियमों में शामिल कर लिया गया है। वहीं, मौजूदा वेतनमानों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित किया गया है।