Haryana CET ट्रैवल ऐप लॉन्च, घर बैठे फ्री बस यात्रा के लिए सीट करें बुक; जानें पूरी प्रोसेस

Haryana CET 2025 : हरियाणा सरकार ने CET-2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए "CET ट्रैवल" नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। छात्र इस ऐप की मदद से अपने यात्रा का समय और सीट पहले से बुक कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो।
गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस ऐप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और बिना तनाव की यात्रा दी जा रही है।
गुरुग्राम में इन जगहों पर हेल्पडेस्क
इस सुविधा के साथ ही गुरुग्राम जिला में गुरुग्राम, सोहना और पटौदी के बस स्टैंड परिसरों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं, जहां परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने हेतु पूर्व बुकिंग अवश्य करें।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए
गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि सीईटी के परीक्षार्थी यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 0124-2320222 एवं 0124-4912626 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने सीईटी एप की विशेषताओं के बारे में बताया कि परीक्षार्थी एप के जरिए यात्रा का स्लॉट बुक कर मुफ्त बस यात्रा, आसान और त्वरित बुकिंग, रियल-टाइम ट्रैवल अपडेट्स, तनावमुक्त यात्रा अनुभव, आपात स्थिति में पुलिस और मेडिकल सहायता प्राप्त कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से करे एप डाउनलोड
उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर परीक्षार्थी सीईटी ट्रैवल एप CET डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे वेबसाइट cet2025.onboard.in पर जाकर अपना यात्रा स्लॉट बुक कर सकते हैं।