Haryana CET Result : हरियाणा CET परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी? HSSC ने दी बड़ी जानकारी

Haryana CET Result : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। HSSC उन आरक्षित वर्ग के युवाओं को कैटेगरी बदलने का मौका देगा, जिन्होंने जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाने के कारण सामान्य वर्ग में आवेदन किया था। रिजल्ट घोषित होने से पहले अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा।
केवल इन युवाओं को मिलेगा मौका
आपको बता दें कि इसका लाभ केवल उन अभ्यर्थियों को ही मिलेगा, जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सरल पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर दिया था। इस बार CET में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को केवल 15 दिन का ही समय मिल पाया था। ऐसे में सरल पोर्टल पर आवेदन के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं के जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाए। इस कारण इन युवाओं को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना पड़ा।
यह मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद आयोग अंडरटेकिंग दे चुका है कि परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले सभी पात्र अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके।
जल्द जारी होगा रिजल्ट
वहीं, HSSC की योजना अगस्त के अंत तक CET का रिजल्ट घोषित करने की है। जल्द ही उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर हितधारकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। करीब साढ़े तेरह लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होने से चार पालियों में परीक्षा आयोजित करानी पड़ी।इसलिए आयोग नार्मलाइजेशन पर भी विचार कर रहा है ताकि तुलनात्मक रूप से कठिन प्रश्नों का जवाब देने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।