Haryana CET Exam Result 2025: हरियाणा में सीईटी के रिजल्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, आयोग के चेयरमैन बोले- देखें वेबसाइट

 
Big update came regarding CET result

Haryana CET Exam Result 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए 26 और 27 जुलाई को सीईटी का एग्जाम हुआ था। इसका रिजल्ट अगस्त में किसी भी वक्त जारी हो सकता है। इससे पहले आयोग की ओर से पोर्टल खोला जाएगा और उन अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, जो अपनी कैटेगरी अपडेट करना चाहते हैं और अपना कोई जरूरी दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह की गलत खबर चलाई जा रही है। जिसका जवाब खुद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने दिया है। 

 

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक

दरअसल, हिम्मत सिंह ने शनिवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अभ्यर्थी ध्यान दें, सोशल मीडिया पर सीईटी 2025 ग्रुप C के परिणाम को लेकर चलाई जा रही खबरें गलत हैं, आयोग की ओर से अभी कोई परिणाम या कोई सूचना जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ऐसे खबरों से भ्रमित न हो और किसी भी जानकारी के लिए HSSC आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक:

https://hssc.gov.in/

haryana cet result update

ग्रुप डी भर्ती के लिए जल्द खुलेगा पोर्टल 

वहीं ग्रुप डी भर्ती के लिए आयोग की ओर से जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। जिसके तहत अभ्यर्थी ग्रुप डी भर्ती के सीईटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके लिए आयोग की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और इसका एग्जाम सितंबर या अक्टूबर के बीच होने की संभावना है।