Haryana CET 2025: हरियाणा CET एग्जाम नॉर्मलाइजेशन मामला पहुंचा हाईकोर्ट, रिजल्ट जारी करने में हो सकती है देरी

 
Haryana CET exam normalization case reaches High Court
Haryana CET 2025: हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही हैै। खबरों की मानें, तो एग्जाम के बाद रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फार्मूला लागू होने का मामला अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए लिस्टेड कर लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 2 सितंबर को होगी।

जानकारी के मुताबिक, रोहतक के रहने वाले पवन कुमार ने हाईकोर्ट में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के इस फैसले के खिलाफ रिट दायर की है। यह मामला लाखों युवाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए कोर्ट में यह याचिका अर्जेंट केटेगरी में सुनने के लिए दायर की गई है। ऐसे में हाईकोर्ट में मामला पहुंचने की वजह से अब रिजल्ट में देरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। जबकिस हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दावा किया था कि अगस्त के आखिरी तक आयोग ग्रुप सी के लिए हुए सीईटी के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देंगे। इससे पहले आयोग की ओर से एग्जाम की आंसर की जारी की जा चुकी है।

हरियाणा CET एग्जाम नॉर्मलाइजेशन मामला हाईकोर्ट पहुंचा