Haryana Cet Exam : हरियाणा CET परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों पहुंचे हाईकोर्ट, बड़ी वजह आई सामने

Haryana Cet Exam : हरियाणा में CET परीक्षा 2025 का आयोजन HSSC द्वारा प्रदेशभर में 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी न होने और इसके चलते परीक्षा से वंचित होने की दलील देते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले को लेकर HC में आज सुनवाई होगी।
आयोग ने जारी नहीं किया Admit Card
मिली जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ताओं ने आयोग को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा था और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए थे। फीस का भुगतान भी किया और फार्म को अंतिम रूप से जमा कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ कारणों से उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और उन्हें परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा रहा है।
परीक्षा में बैठने की मांगी अनुमति
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से आग्रह किया गया है कि आयोग को निर्देशित किया जाए कि वह उन्हें 26 और 27 जुलाई को आयोजित की लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दे और जल्द से जल्द उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएं। याचिका में यह भी प्रार्थना की गई है कि अदालत परिस्थितियों को देखते हुए कोई अन्य उपयुक्त आदेश या निर्देश भी पारित करे, जो न्यायहित में हो।