Haryana CET Exam 2025: हरियाणा के सीईटी एग्जाम में नॉर्मलाईजेशन को लेकर HSSC के चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्या बोले

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सीईटी का एग्जाम हुआ था। यह एग्जाम चार शिफ्टों में कराया गया था। 26 जुलाई की पहली पाली का एग्जाम बाकी शिफ्ट के मुकाबले ज्यादा कठिन था। हालांकि, इस एग्जाम की आंसर की जारी हो चुकी है और अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अगस्त के आखिरी हफ्ते में जारी किया जा सकता है।
वहीं कुछ यूजर्स लगातार नॉर्मलाईजेशन को लेकर बात की जा रही है और अलग-अलग तरह की खबरें फैलाई जा रही है। जिसके चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया है।
दरअसल, हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सीईटी को निरस्त करने और नॉर्मलाईजेशन को लेकर असत्यापित खबरें चलाई जा रही हैं। सभी अभ्यर्थी इस तरह की खबरों पर ध्यान न दें। चेयरमैन ने अनुरोध भी किया कि केवल सत्यापित खबर ही चलाएं ताकि अभ्यर्थियों के बीच में भ्रम का माहौल बने।