Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, CET एग्जाम देने वालों के लिए लॉन्च की ये एप
Jul 20, 2025, 14:23 IST

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा की सैनी सरकार ने CET 2025 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए 'CET ट्रैवल' नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च भी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस एप की मदद से अपने यात्रा का समय और सीट पहले से ही बुक कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी तरह ती परेशानी न हो। वहीं गुरुग्राम के DC अजय कुमार ने बताया कि इस एप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और बिना तनाव किसी तनाव के यात्रा दी जा रही है।