Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सीईटी एग्जाम देने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती, आयोग के चेयरमैन ने किया अलर्ट

 
Haryana CET Exam 2025: Do not make this mistake even by mistake before giving Haryana CET exam, Commission Chairman alerted

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में जो लोग इस बार सीईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक मैसेज जारी किया है। यह संदेश उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। 

दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सभी परीक्षार्थी इस बात पर ध्यान दें कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति सीईटी 2025 परीक्षा के लिए पेपर में नकल कराने, परीक्षा पास करवाने और भर्ती प्रक्रिया में चयन करवाने के लिए आपको किसी प्रकार का प्रलोभन देता है और आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो आप किसी के बहकावे में न आएं, बल्कि तत्काल आयोग की ओर से जारी किए गए नंबरों पर संपर्क करें। 

उन्होंने कहा कि आप हमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी अवगत करा सकते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 
आयोग की ओर से इस तरह की संस्थाओं और व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

ये नंबर किए जारी  

-18001802022 (टोल फ्री नंबर, एंटी करप्शन ब्यूरो) 
-97739 66556 (श्री भूपेंद्र चौहान, सदस्य, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग)
-92162 77773 (हिम्मत सिंह, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग)