Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, इस दिन छात्राएं बसों में फ्री में कर सकेंगी सफर

 
CM Saini big announcement in Haryana

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का एग्जाम होगा। इसके लिए करीब 13.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया हआ है। वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भी एग्जाम की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 

दरअसल, सीएम सैनी ने सीईटी एग्जाम से पहले ऐलान किया है कि अगर कोई महिला उम्मीदवार CET की परीक्षा देने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाएगी, तो महिला कैंडिडेट को प्रदेश सरकार की ओर से फ्री में परिवहन की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रदेश भर में 1300 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। HSSC और राज्य सरकार पारदर्शी और नकल-मुक्त तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।