Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में कैंसिल होगा सीईटी का एग्जाम, जानें क्या है सच्चाई?

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी के लिए सीईटी 2025 का एग्जाम हुआ था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीईटी परीक्षा रद्द होने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैला दी थी। जिसकी शिकायत हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरों की मानें, हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाई गई कि सीईटी-2025 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह खबर पूरी तरह आधारहीन और गलत है, जिसने कैंडिडेट में भ्रम पैदा कर दिया।
कमीशन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल उनकी वेबसाइट या अधिकृत माध्यमों से ही जारी की जाती हैं। कमीशन ने चेतावनी दी कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर परीक्षा प्रक्रिया को बाधित करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।