Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, आयोग के चेयरमैन ने दी जानकारी

 
Big update regarding CET exam in Haryana, commission chairman gave information
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) CET के एग्जाम की तैयारी में जुटा हुआ है। ग्रुप - सी के CET एग्जाम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसी बीच HSSC की ओर से परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके अलावा HSSC हर प्रतिनिधि को एक एसओपी के साथ परीक्षा केंद्र पर भेजेगा। वहीं  HSSC सभी परीक्षा केंद्रों के लिए 1,348 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देगा। इसके लिए पंचकूला इंद्रधनुष में 1348 प्रतिनिधियों को जल्द प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके ट्रेंनिग दी जाएगी। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने यह जानकारी दी है। इस बार CET परीक्षा केंद्रों पर  नियुक्त प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग और एसओपी के साथ नियुक्त किया जाएगा।