Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सीईटी एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद करेंगे अभ्यर्थियों से बात

 
 HSSC chairman will himself talk to the candidates regarding CET
 Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना है। इसी बीच HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह CET अभियार्थियों से संवाद करेंगे।  CET ग्रुप C के अभियार्थियों के साथ शाम 5 बजे संवाद करेंगे। इस दौरान हिम्मत सिंह वीडियो लिंक के जरिए अभ्यर्थियों से जुड़ेंगे। HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह CET अभियार्थियों की सभी शंकाओं को लेकर बातचीत करें।