Haryana CET Exam 2025: सीईटी के एग्जाम में 25% सवाल हरियाणा से होंगे, HSSC के चेयरमैन ने बताया कैसा आएगा पेपर

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी के लिए सीईटी का एग्जाम होना है। जिसके चलते हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद लाइव आएं और उन्होंने कैंडिडेट्स से लाइव आकर बातचीत की।
इस दौरान हिम्मत सिंह ने कहा कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट ही एग्जाम सेंटर में लेकर जाना होगा। यह बात हमने एडमिट कार्ड पर भी लिखी हुई है। इसके साथ ही कैंडिडेट एडमिट कार्ड के साथ अपना पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि समय से एग्जाम सेंटर पर जाएं। इस दौरान कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सेंटर पर न लेकर जाएं।
वहीं जब एक कैंडिडेट ने पूछा कि एग्जाम का पैटर्न क्या होगा? तो इस पर हिम्मत सिंह ने जवाब दिया कि मैं यह नहीं बता पाऊंगा कि कौन सा सब्जेक्ट पेपर में कितने नंबर का आएगा। लेकिन, यह स्पष्ट है कि 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा से होगा। जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री समेत आदि शामिल है। जबकि, 75 प्रतिशत अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75 प्रतिशत मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। बच्चे इसके हिसाब से ही तैयारी करें। इससे ज्यादा हम आपको कुछ नहीं बता पाएंगे। सीईटी पॉलिसी में जो भी सिलेबस है, उसके अनुसार ही आप अपनी तैयारी करें।