Haryana CET: हरियाणा में CET रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, HSSC चेयरमैन ने दी ये जानकारी 
 
haryana cet
Haryana CET Result: CET परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह पहले ही संकेत दे चुके हैं कि करेक्शन पोर्टल बंद होने के करीब 15 दिन बाद CET का परिणाम जारी किया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर माह में CET का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

आयोग ने उम्मीदवारों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है, जिसके जरिए वे अपनी कैटेगरी संबंधी जानकारी व सर्टिफिकेट अपडेट कर सकते हैं। यह पोर्टल 17 से 24 अक्टूबर, रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा।

लाखों युवाओं ने दी परीक्षा

बता दें कि HSSC ने 26 और 27 जुलाई 2025 को प्रदेशभर में CET ग्रुप-C परीक्षा आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 12.46 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद से ही युवा लगातार परिणाम को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सवाल कर रहे हैं।

हाईकोर्ट के आदेश पर करेक्शन पोर्टल

HSSC ने करेक्शन पोर्टल को लेकर एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के 1 जुलाई 2025 के आदेश का हवाला दिया गया है। आयोग ने कहा है कि इस आदेश के आधार पर ही सुधार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया है।

कौन कर सकता है करेक्शन?

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया है कि केवल वही अभ्यर्थी कैटेगरी करेक्शन कर सकते हैं, जिन्होंने 14 जून 2025 से पहले संबंधित कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। यदि कोई उम्मीदवार इस तिथि के बाद का सर्टिफिकेट अपलोड करता है, तो उसका करेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

साथ ही आयोग ने यह भी साफ किया है कि कैटेगरी सुधार से जुड़ा कोई भी अनुरोध ऑफलाइन या फिजिकल फॉर्म में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी सुधार केवल पोर्टल के माध्यम से ही करने होंगे।