Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कच्चे कर्मचारियों को लेकर लिया जा सकता है ये फैसला

हरियाणा में आज कैबिनेट की मीटिंग होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 11:00 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। 
 
 Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज कैबिनेट की मीटिंग होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 11:00 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। इस कैबिनेट मीटिंग में मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती हैं। जिसके चलते अगस्त के आख़री सप्ताह में मॉनसून सत्र बुलाया जा सकता है

खबरों की मानें, तो कैबिनेट की बैठक में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में रेट रिवाइज के फैसले पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा  अफोर्डेलबल हाउसिंग स्कीम में रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है। 

कहा जा रहा है कि पूर्व विधायकों के मेडिकल भत्तों से संबंधित प्रस्ताव पास कर उन्हें राहत दी जा सकती है। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग में सर्विस रूल में संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इसमें आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मुहर लगा सकती है

खबरों की मानें, तो रिहायशी इलाकों के नर्सिंग होम को नियमित किए जाने का भी फैसला हो सकता है। कैबिनेट में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लगे पांच साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) पर मुहर लग सकती है

इसके साथ ही लाडो लक्ष्मी  का लाभ महिलाओं को देने के लिए नियम तय किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में रेत,बजरी और पत्थर की रायल्टी दरों में संशोधन पर भी मुहर लग सकती है।