Haryana News : हरियाणा के इन 20 गावों की चमकेगी किस्मत, 13.79 करोड रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर

इन प्रोजेक्ट से करीब 20 गांवों के लोगों को इसका फायदा होगा। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा।
 
The fortunes of these 20 villages of Haryana will shine

Haryana News : हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सोनीपत में PWD विभाग द्वारा खरखौदा की 9 सड़कों को दोबारा बनाने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन सड़कों को बनाने के लिए पंचकूला मुख्यालय से मंजूरी भी मिल चुकी है। विभाग का कहना है कि 15 दिन के भीतर सड़कों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से सड़कों को बनाने के लिए करीब 13.79 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे।

 7 महीने बाद फिर से मिली मंजूरी

आपको बता दें कि PWD ने पिछले वर्ष नवंबर में खरखौदा की 9 सड़कों को बनाने के लिए बजट और लिस्ट तैयार करके मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजी थी। जिनमें से 10 वीं सड़क खरखौदा से मटिंडू वाया मोरखेड़ी रोड को बनाने की मंजूरी मुख्यालय ने जून में दे दी थी, लेकिन 9 सड़कों पर मंजूरी नहीं मिली थी, अब 7 महीने बाद सड़कों को फिर से बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

20 गांवों को होगा फायदा 

इन सड़कों के बन जाने के बाद करीब 20 गांवों के लोगों को इसका फायदा होगा। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। सड़क बन जाने पर फरमाना, हसनगढ़, नकलोई, बिधलान, सलीमसर माजरा, सिसाना, रिढ़ाऊ, फरमाना माजरा, भैंसवाल, गोरड़, पाई किड़ोली, सिलाना, मौजमनगर, छिनौली, मटिंडू, मोरखेड़ी, झरोठी, सिसाना, गढ़ी सिसाना शामिल हैं।

इन सड़कों का होगा पुननिर्माण

खरखौदा की जिन 9 सड़कों का पुननिर्माण होगा उनमे खुर्मपुर से सोहटी वाया पाई किड़ौली, सिसाना-हसनगढ़ रोड, निजामपुर रोड, झरोठी गांव रोड, नकलोई से बिधलान-सलीमसर माजरा रोड, सोहटी-कुतबगढ़ से दिल्ली बॉर्डर रोड, नाहरा वाल्मीकि चौपाल से हलालपुर, गढ़ी सिसाना से सिसाना समचाना रोड, गोहाना-सिसाना रोड शामिल हैं।