Haryana: हरियाणा में प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका की काटी गर्दन, पॉलीथिन में लिपटा मिला महिला सिर

 
Haryana: हरियाणा में प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका की काटी गर्दन, पॉलीथिन में लिपटा मिला महिला सिर
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के यमुनानगर में महिला की गर्दन कटी नग्न लाश मिलने के ठीक एक सप्ताह बाद केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, यह लाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी उमा की थी। उसकी हत्या करने वाला मुस्लिम प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। उमा पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अब बिलाल की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। आज (14 दिसंबर) को निकाह होना था। उससे पहले ही वो पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उसने जो खुलासा किया वो सिहराने वाला है। बिलाल ने कबूला कि उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी। जबकि बिलाल के परिजन उसकी शादी तय कर चुके थे। अपनी शादी से पहले उमा को ठिकाने लगाने की सोची। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी साजिश के तहत पिछले रविवार को घुमाने के बहाने उमा को साथ लाया। रास्ते में कार की सीट बेल्ट से गला घोंट दिया। पकड़ा न जाए और लाश की शिनाख्त न हो, इस मकसद से शव की गर्दन काट ली और शरीर के कपड़े भी उतार दिए। फिर लाश को पांवटा हाईवे के पास बहादुरपुर (प्रतापनगर) में पॉपुलर की नर्सरी में फेंक गया। कटे सिर को कलेसर जंगल में फेंक दिया, ताकि जानवर खा लें। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को महिला का सिर हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर लालढांग के पास बरामद हो गया है। हत्या आरोपी बिलाल ने सिर को पॉलिथीन में डालकर फेंका था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को CIA की टीम आरोपी बिलाल को मौके पर लेकर पहुंची। उसकी निशानदेही पर सिर बरामद हुआ। जिस जगह सिर मिला वो कलेसर जंगल में ही पड़ती है और इस तरफ आवाजाही कम रहती है। यहां गहरी खाई है।