Haryana: हरियाणा में अब खत्म होगी खाद की कालाबाजारी, किसानों को ऐसे मिलेगी DAP-यूरिया

 
Haryana: हरियाणा में अब खत्म होगी खाद की कालाबाजारी, किसानों को ऐसे मिलेगी DAP-यूरिया
Haryana: हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सरकार ने प्रदेश में अब खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। DAP और यूरिया की कालाबाजारी रोकने तथा किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने अब नया कदम बढ़ाया है। 

जानकारी के मुताबिक, किसान DAP और यूरिया तथा अन्य उर्वरक की खरीद ऑनलाइन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया प्रदेश के कई जिलों में आरंभ भी हो चुकी है। बुकिंग होने के बाद उन्हीं किसानों को DAP और यूरिया मिलेगी जिन्होंने फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, खाद विक्रेता के पास रहेगा डाटा, जिसका मिलान करने के बाद उर्वरक की बोरी वह किसान को दे देगा। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इससे अवैध रूप से DAP और यूरिया को बेचने पर पाबंदी लग सकती है। इसके अलावा किसानों की परेशानी कम होगी तथा पात्र व्यक्ति के नाम पर दूसरा व्यक्ति उर्वरक सरकारी केंद्र से नहीं ले पाएगा। प्रदेश के कई जिलों में किसान DAP और यूरिया को लेकर परेशान हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनकी परेशानी को लेकर विपक्ष के नेता सरकार को घेरने लिए मुद्दा बना रहे हैं। खाद वितरण में पारदर्शिता रहे इसके लिए नायब सरकार ने किसानों को ऑनलाइन सुविधा दी है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, शिकायत यह भी आ रही कि हरियाणा से जुड़े राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जिलों के किसान भी अवैध तरीके से हरियाणा से खाद ले जा रहे हैं। वह कुछ खाद विक्रेताओं से मिलीभगत कर खेल कर रहे हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, अवैध बिक्री को बंद करने के लिए ही सरकार ने तय कर दिया है कि खाद विक्रेता प्रतिदिन के स्टाॅक की की जानकारी जिला कृषि अधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को भेजेंगे। Haryana News

जानकारी के मुताबिक,  यह भी सरकार की ओर से तय कर दिया गया है कि किसान को जितनी खाद की जरूरत है उसे जमीन के मुताबिक दी जाए। एक दो बोरी ही देने की बंदिश नहीं है।