Haryana: हरियाणा में BKU अध्यक्ष ने DFSC अधिकारी को मारा थप्पड़, लघु सचिवालय में हंगामा

 
haryana news
Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने लघु सचिवालय परिसर में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) राजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब DFSC अधिकारी धरना दे रहे चढूनी से बातचीत करने पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी अपनी ट्रॉली में रखी जीरी पर बैठे हुए थे। जैसे ही DFSC राजेश कुमार उनके पास पहुंचे और संवाद की कोशिश की, चढूनी नीचे उतरे और अचानक अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।