Haryana : हरियाणा के सरकारी स्कूल में बड़ा घोटाला, क्लर्क ने किया 1.54 करोड़ का गबन; ऐसे हुआ खुलासा

 क्लर्क पर अपने रिश्तेदारों और चहेतों के नाम पर सरकारी स्कूलों से 51 फर्जी बिल बनाकर 1.54 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है।
 
A government school clerk in Haryana embezzled Rs 1.54 crore

Haryana : हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गांव अकबरपुर- बारोटा में स्थित पीएमश्री माध्यमिक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए भेजे गए पैसों में ही बड़ा गबन कर दिया। सरकारी स्कूल में तैनात मनोज आनंद नामक क्लर्क पर अपने रिश्तेदारों और चहेतों के नाम पर सरकारी स्कूलों से 51 फर्जी बिल बनाकर 1.54 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा है।

मनोज आनंद क्लर्क 31 मई को हुआ था रिटायरमेंट 

इस मामले में अकबरपुर- बारोटा में स्थित पीएम श्री माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी हैं। प्रिंसिपल भारती ने बताया की स्कूल में तैनात मनोज आनंद क्लर्क 31 मई को रिटायरमेंट हुआ था। जुलाई में डीडी पावर जुलाई में दूसरे क्लर्क को दो गई थी।

स्कूल में 20 फर्जी बिल मिले

जिसके बाद महेंद्र मालिक के शख्स के नाम से एक बिल बनाया गया, लेकिन जब इसकी पूछताछ की गई तो पता चला कि इस नाम का कोई सरकारी पोस्ट पर नहीं था। जिसके बाद जब मामले में पता किया गया तो पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 20 फर्जी बिल मिले, जिसमें 32 लाख का घोटाला किया गया था। 

आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज 

प्रिंसिपल ने बताया कि सोनीपत के गांव छतेहरा बहादुरपुर के सरकारी स्कूल में 31फर्जी बिल बनाए गए हैं, जिनमें 1 करोड़ 12 लाख का गबन किया गया था। मनोज आनंद ने अपने रिश्तेदारों और चहतों के नाम 51 फर्जी बिल बनाए गए हैं। फिलहाल मनोज आनंद रिटायर हो चुका हैं और एक निजी संस्थान में कार्यरत है। प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने बीएनएस और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।