Haryana: हरियाणा में CET ग्रुप C परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, करेक्शन पोर्टल लाइव
Oct 17, 2025, 10:53 IST
Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप C परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती की है, वे 24 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को दो दिनों में आयोजित की गई थी। पहले और दूसरे दिन, लगभग 6.70 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। हालांकि, परीक्षा के बाद सरकार ने एक महीने के भीतर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है।
शुक्रवार को HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से करेक्शन पोर्टल की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। इसके साथ ही, आयोग की ओर से करेक्शन पोर्टल का लिंक और आधिकारिक नोटिस भी साझा किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन करने में कोई दिक्कत न हो।

