Haryana: हरियाणा में मिड डे मील योजना में हुआ बड़ा बदलाव, ये नए व्यंजन शामिल 

 
haryana mid day meal

Haryana News: 18 दिनों की छुट्टियों के बाद सोमवार से प्रदेश के सरकारी स्कूल दोबारा खुल गए हैं। स्कूल खुलते ही बच्चों के लिए मिड डे मील योजना के तहत मिलने वाले भोजन में भी बदलाव किया गया है। अब छात्रों को पहले से अधिक पौष्टिक और विविध भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस क्रम में पहली बार मिड डे मील मेन्यू में गुड़-रोटी और पौष्टिक सोया खिचड़ी को शामिल किया गया है।

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया जनवरी 2026 का शेड्यूल

मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जनवरी 2026 के लिए मिड डे मील का नया शेड्यूल जारी किया गया है। यह योजना बाल वाटिका से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों पर लागू होगी। शेड्यूल के अनुसार जनवरी माह में बच्चों को प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।

तय तारीखों पर मिलेगा अलग-अलग पौष्टिक भोजन

जारी शेड्यूल के अनुसार 19 जनवरी को सब्जी पुलाव और काला चना, 20 जनवरी को रोटी और घीया-चना की दाल, 23 जनवरी को गुड़-रोटी और दही, 27 जनवरी को पौष्टिक सोया खिचड़ी परोसी जाएगी।

विभाग के अनुसार महीने के चौथे सप्ताह में पहले सप्ताह का भोजन शेड्यूल दोहराया जाएगा।

31 जनवरी को होगा तिथि भोज का आयोजन

सके अलावा 31 जनवरी को स्कूलों में विशेष तिथि भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसहयोग से बच्चों को विशेष भोजन कराया जाएगा।