Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, 4 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा

शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो हिसार को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी में करीब डेढ साल से पुराने कार्य जैसे वाल रिपेयर, पाईपो की लिकेज, टैंकर पानी व फिटकड़ी/बिलिचिंग पाउडर वाटर वर्कस पर पहुंचाने आदि कार्यों के लिए ठेका लिया गया है। उसके द्वारा किये गये कार्याे के कुल 12 बिल कुल 2,30,000/-रूपये राषि के अदायगी के लिये विभाग में दिये गये है।
उसके द्वारा प्रस्तुत बिलो को दीपक यादव, कनिष्ट अभियन्ता व मोहन लाल उप-मंडल अधिकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी द्वारा पास करने उपरान्त लेखा षाखा में नियुक्त अजय क्लर्क कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी के पास ड्रा करने के लिए भेजा गया है।
उपरोक्त बिलो के अतिरिक्त 3 अन्य बिल 2,00,000/- रूपये राशी के अभी कनिष्ट अभियन्ता व उप-मंडल अधिकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी से पास होकर लेखा शाखा कार्यालय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी में अजय क्लर्क उपरोक्त के पास अदायगी के लिये आने है। अजय क्लर्क, लेखा शाखा, जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग चरखी दादरी शिकायतकर्ता से उपरोक्त बिल राशि को अदायगी के लिए उससे 4000/-रूपये नकद रिश्वत राशि की माँग की रहा है।