Haryana: हरियाणा के इस जिले में खुलेगा पशु विज्ञान केंद्र, हिसार की LUVAS करेगी स्थापना
जानकारी के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पातली खुर्द, खंड पृथला, जिला पलवल की ओर से 60 कनाल और 16 मरला भूमि लुवास, हिसार को 33 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर प्रदान की गई है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इस लीज प्रक्रिया को छात्र कल्याण निदेशक एवं सम्पदा अधिकारी डॉ. संदीप गुप्ता, ग्राम पंचायत पातली खुर्द की सरपंच रेखा, राजबीर नंबरदार और पशु विज्ञान केंद्र पलवल से डॉ. रेखा दहिया की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत रूप से संपन्न किया गया।
नस्लों में सुधार Haryana News
जानकारी के मुताबिक, छात्र कल्याण निदेशक एवं सम्पदा अधिकारी डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र को स्वास्थ्य एवं उत्पादन प्रबंधन, पशु चिकित्सा विस्तार सेवाओं और किसानों तक आधुनिक तकनीकों की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक एकीकृत सेवा एवं रेफरल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, यह केंद्र प्रदेश में डेयरी, भेड़ एवं बकरी पालन, सूकर पालन, मुर्गी पालन और मत्स्य पालन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य पशुधन एवं मुर्गी पालन से संबंधित विभिन्न रोगों का विशेष निदान, उपचार एवं नियमित निगरानी करना है। साथ ही जर्म-प्लाज्म सुधार एवं स्थानीय नस्लों के संरक्षण के लिए कृत्रिम गर्भाधान सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
फायदा होगा Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पशु विज्ञान केंद्र से महिलाओं, बेरोजगार युवाओं एवं किसानों को स्वरोजगार से जोड़ने का अवसर मिलेगा। डेयरी एवं मत्स्य पालन के वैल्यू-एडेड उत्पादों पर अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक व्यवसायिक एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा, डेयरी एवं मत्स्य पालन से संबंधित स्नातक एवं डिप्लोमा विद्यार्थियों को इंटर्नशिप प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र आधारित अनुसंधान को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
