Haryana: हरियाणा में 11 महीने की बछड़ी एक लाख 81 हजार में बिकी, बना रिकॉर्ड
Oct 21, 2025, 10:51 IST

Haryana News: हरियाणा के गांव डांगरा निवासी मनीष पूनिया ने थारपारकर नस्ल की गाय की 11 महीने की बछड़ी को 1,81,000 रुपये में बेचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह बछड़ी गोलू खरकड़ा ने खरीदी है। मवेशियों की खरीद-बिक्री में यह सौदा काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि आमतौर पर इतनी कम उम्र की बछड़ी की इतनी ऊंची कीमत नहीं लगती।
मनीष पूनिया ने बताया कि वे पेशे से पशुपालक तो हैं, लेकिन गायों का व्यापार नहीं करते। उनके अनुसार, बाड़े में जगह की कमी होने के कारण उन्हें यह बछड़ी बेचनी पड़ी। उन्होंने बताया कि यह बछड़ी थारपारकर नस्ल की है, जो अपनी ऊंची दूध उत्पादन क्षमता और स्वास्थ्यवर्धक दूध के लिए जानी जाती है।
मनीष ने आगे बताया कि थारपारकर नस्ल की गाय रोजाना करीब 18 से 20 किलोग्राम दूध देती है, जो पूरी तरह से गुणकारी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यही कारण है कि इस नस्ल के मवेशियों की बाजार में मांग लगातार बढ़ रही है, और अच्छी नस्ल की बछड़ियों के दाम भी अब रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच रहे हैं।