Haryana: हरियाणा में अंबाला कार विस्फोट केस, पाकिस्तानी डॉन कनेक्शन की जांच तेज
अंबाला के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि इस मामले में पैसे ट्रांसफर करने वाले जम्मू निवासी रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पहले से गिरफ्तार दोनों भाइयों को पुलिस पंजाब ले गई है, जहां उनकी निशानदेही पर आगे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि 10 जनवरी को बलदेव नगर थाने में एक व्यक्ति ने मारुति कार खड़ी कर उसमें आग लगा दी थी। इस घटना का वीडियो बनाकर कई जगह भेजा गया था। इसी बीच पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की ओर से कथित तौर पर एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि कार में हुए धमाके से थाना परिसर गूंज उठा। वीडियो के साथ खालिस्तानी संगठनों की ओर से धमाके की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट भी साझा की गई थी।
पुलिस जांच में पहले आरोपी कर्मजीत सिंह, निवासी पटियाला, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि वह शहजाद भट्टी के नाम से चल रहे एक अकाउंट के जरिए चैट में संपर्क में था, जिस पर शहजाद भट्टी की तस्वीर लगी हुई थी। हालांकि पुलिस इस अकाउंट की सत्यता की गहन जांच कर रही है।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कार में रखा गया सिलेंडर और विस्फोटक पंजाब के फिरोजपुर निवासी आकाश और उसके भाई ने उपलब्ध कराया था। यह विस्फोटक फिरोजपुर से लाया गया था और इसके बाद आरोपी अंबाला में ठहरे थे। इस काम के बदले उन्हें 60 हजार रुपये दिए गए थे।
पुलिस ने जब पैसों के लेनदेन की जांच की तो पता चला कि यह राशि जम्मू निवासी रमन कुमार के खाते से ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क, फंडिंग और संभावित विदेशी लिंक की गहराई से जांच कर रही है।
