Haryana: हरियाणा में PM मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

 
Haryana: हरियाणा में PM मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शाम को CM आवास पर चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक PM मोदी की रैली से ठीक पहले होने के कारण काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में कई योजनाओं और एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक और मंत्रियों के साथ डिनर में भी महत्वपूर्ण मंथन होने की संभावना है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर सोनीपत के राई में 17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय आयोजन होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, रैली में परिवहन व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम नायब सैनी चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। तैयारियों को लेकर आज भी मंथन होगा।

ये करेंगे ऐलान Haryana News

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को ही दो बड़ी योजनाएं शुरू की जानी हैं। जानकारी के मुताबिक, जिसके तहत गरीबों को प्लॉट और फ्लैट भी मिलेंगे। इनमें 25 हजार प्लॉट शामिल हैं। जबकि 7 हजार से अधिक फ्लैट शामिल हैं। ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में डेवलपर्स ने बनाए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में बने दिल्ली-कटरा हाईवे का भी उद्घाटन हो सकता है। हालांकि इन सभी योजनाओं को फाइनल किया जा रहा है। पीएम इस दौरे पर प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। Haryana News

सख्त निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध व समन्वित तरीके से की जाएं। उन्होंने उद्घाटन एवं शिलान्यास की जाने वाली संभावित परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। Haryana News

जानकारी के मुताबिक,  अफसरों को कार्यक्रम की समय-सारिणी, रूट प्लान, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन रणनीति को अंतिम रूप देने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बुनियादी ढांचे, आयोजन स्थल की तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं। सभी संबंधित विभाग पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। Haryana News

न हो दिक्कत

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसलिए आमजन के लिए भी अलग से रूट प्लान किए जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल के आस-पास की जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक,  उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, जनसुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वच्छता व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।