Haryana: हरियाणा में हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 300 तक 
 
haryana pollution
Haryana News: हरियाणा में हवा में ज़हर घुलने लगा है। रविवार को बल्लभगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 तक पहुंच गया, जो कि 'गंभीर श्रेणी' में आता है। वहीं, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, रोहतक और नारनौल जैसे शहरों में भी हालात 'खराब' की स्थिति में पहुंच चुके हैं।

दिवाली से पहले ही लागू हुआ GRAP-2

एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पहले ही 14 अक्टूबर से GRAP-1 लागू किया गया था। अब हालात बिगड़ते देख GRAP-2 की पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली की रात पटाखों की वजह से AQI 500 तक भी पहुंच सकता है।

अगले दिन बन सकता है 'गैस चैंबर'

सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अन्य पटाखों की बिक्री भी हो रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दिवाली के अगले दिन हरियाणा के कई शहर गैस चैंबर में तब्दील हो सकते हैं, जिससे सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।