Haryana News: हरियाणा में कृषि विभाग में निकली बंपर भर्ती, 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार पा सकेंगे नौकरी

Haryana News: हरियाणा में जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए अच्छची खबर है, प्रदेश में द्वितीय कैटेगरी के 785 कृषि विकास अधिकारियों के पदों पर भर्तती निकली है। इसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) मंगलवार को पोर्टल खोलेगा। पात्र और योग्य युवा इस भर्ती के लिए 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन की मानें, तो इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के लिए 448, ओएससी कैटेगरी के लिए 83, डीएससी कैटेगरी के लिए 84, बीसी-ए कैटेगरी के लिए 57 पद, बीसी-बी कैटेगरी के लिए 24 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 89 पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं दिव्यांगों के लिए 27 और एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) के 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र आवेदक http://hpsc.qov.in पर जाकर आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए18 से 42 वर्ष तक की आयु वर्ग निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि विषय में BSC (आनर्स) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 10वीं तक संस्कृत या हिंदी या फिर 12वीं कक्षा तक हिंदी विषय पढ़ा होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।