Haryana News : हरियाणा में कृषि विभाग का बड़ा एक्शन, 450 अवैध यूरिया बैग जब्त

 
Haryana News : हरियाणा में कृषि विभाग का बड़ा एक्शन, 450 अवैध यूरिया बैग जब्त
Haryana News : हरियाणा कृषि विभाग टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए शनिवार को थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर कनालसी गांव के बीच एक गोदाम पर छापा मारा, जिसमे 450 बाग यूरिया खाद के मिले। यह कृषि उपयोग का खाद है। इसपर विभाग की टीम ने मौके पर बुडिया पुलिस को बुलाया। उन्होंने खाद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि इस बाबत पुलिस थाना बुडिया को शिकायत दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर अगली कार्रवाई बुडिया पुलिस कर रही है। उनका कहना है कि यह खाद अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रखा गया है। एक संगठित गिरोह इन गतिविधियों में लगा हुआ है। पकड़ा गया खाद एन एफ एल कंपनी का भटिंडा से आया है।