Haryana : हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के मामले में निजी व्यक्ति गिरफ्तार
भूमि बंटवारे के प्रकरण में रिश्वत की मांग का मामला
शिकायतकर्ता द्वारा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उप-केन्द्र जींद में दी गई शिकायत के अनुसार, वर्ष 2021 में उसने अपनी कृषि भूमि के बंटवारे के लिए नायब तहसीलदार, पिल्लुखेड़ा के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया था। इस प्रक्रिया के अंतर्गत नक्शा-बे तैयार किए जाने के एवज में तत्कालीन कानूनगो सुरेश द्वारा ₹25,000 की अवैध रिश्वत की मांग की गई।
निजी व्यक्ति के माध्यम से तय की गई रिश्वत राशि
शिकायत के अनुसार, कानूनगो सुरेश ने शिकायतकर्ता को बताया कि नेहरू, जो पिल्लुखेड़ा नहर के समीप दुकान संचालित करता है, उसका परिचित है तथा उसी के माध्यम से बातचीत की जाए। इसके पश्चात शिकायतकर्ता की मुलाकात नेहरू से कराई गई, जिसने आगे कानूनगो से संपर्क कर रिश्वत की राशि तय की। शिकायतकर्ता ने बताया कि आपसी सहमति के बाद नक्शा-बे तैयार करने के बदले में ₹15,000 में सौदा तय हुआ।
पहली किश्त के रूप में ₹5,000 की राशि दिलवाने का आरोप
आरोप है कि इस दौरान कानूनगो सुरेश द्वारा शिकायतकर्ता से ₹5,000 की राशि नेहरू के माध्यम से प्राप्त करवाई गई तथा शेष ₹10,000 बाद में देने की शर्त रखी गई, जिसके पश्चात ही नक्शा-बे तैयार किए जाने का आश्वासन दिया गया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज
प्राप्त शिकायत पर विधिवत कार्रवाई करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल द्वारा आरोपी सुरेश (कानूनगो, तहसील पिल्लुखेड़ा) तथा नेहरू के विरुद्ध अभियोग संख्या दिनांक 06.09.2025 अंतर्गत धारा 7 एवं 7A भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 तथा धारा 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल मंडल में मामला दर्ज किया गया।
जांच उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की गहन एवं निष्पक्ष जांच के उपरांत आज दिनांक 29.12.2025 को आरोपी नेहरू को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी के संबंध में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमुख अजय सिंघल ने दोहराया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी स्तर पर संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। जनहित में इस प्रकार के अभियानों को भविष्य में भी पूरी दृढ़ता के साथ जारी रखा जाएगा।
