Haryana : हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, ESIC मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार; जानें मामला

 
Haryana ACB arrested ESIC manager red handed while taking bribe

Haryana : हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रोहतक और सोनीपत ACB की संयुक्त टीम ने सोनीपत में तैनात ESIC मैनेजर विनोद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 माह पहले ही ट्रांसफर होकर सोनीपत पहुंचे मैनेजर विनोद ने गरीब-मजदूरों की मुआवजा राशि निपटाने के बदले शिकायतकर्ता सागर से 16 हजार रुपये की मांग की थी। 

ACB टीम ने दबोचा 

बता दें कि आरोपी ने शुरूआत में 5 हजार रुपये ले लिए और बाकि राशि बाद में देने का दबाव बनाया। परेशान होकर युवक ने ACB से शिकायत की। टीम ने योजना बनाकर जब शिकायतकर्ता ने 11 हजार रुपये दिए तो ACB टीम ने मौके पर छापा मारकर विनोद को गिरफ्तार कर लिया।

ACB अधिकारी सचिव कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई कानून के मुताबिक की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि मजदूरों के हक पर डाका डालने वाले भ्रष्ट अधिकारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।