Haryana : हरियाणा में घूसखोर SI गिरफ्तार, ACB ने 20,000/-रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

 
Haryana : हरियाणा में घूसखोर SI गिरफ्तार, ACB ने 20,000/-रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
Haryana : एसीबी करनाल द्वारा आज दिनांक 25.6.2025 को आरोपी पुलिस उप निरीक्षक अजायब सिंह को शिकायतकर्ता से 20,000/-रूपये (बीस हजार रू.) नकद रिश्वत लेते थाना निसिंग जिला करनाल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 17 दिनांक 25.6.2025 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है। कल दिनांक 26.6.2025 को आरोपी पुलिस उप निरीक्षक अजायब सिंह को एसीबी द्वारा माननीय न्यायालय करनाल में पेश किया जाऐगा।

शिकायतकर्ता ने ACB को बताया...

शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके द्वारा वर्ष 2019-2020 में पोल्ट्री फार्म चलाने का कार्य किया गया था तथा उसके द्वारा पोल्ट्री की फीड राजीव शाह वासी न्यू शिवाजी काॅलोनी करनाल से खरीद की जाती थी। पोल्ट्री फीड खरीद के सम्बन्ध में राजीव उपरोक्त के साथ उसका पैसे लेन-देन का आपसी झगड़ा चल रहा है। जिस बारे राजीव उपरोक्त द्वारा उसके विरूद्ध शिकायत थाना निसिंग जिला करनाल में दी गई है।

इस एवज में मांगी थी रिश्वत

शिकायत के सम्बन्ध वह पुलिस उप निरीक्षक अजायब सिंह तफतीशी अधिकारी, थाना निसिंग से मिला तो उसने उसके विरूद्ध राजीव उपरोक्त द्वारा दी गई शिकायत को रफा दफा करने की एवज में 40,000/-रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई। उसके द्वारा बार-बार रिश्वत राशि को कम करने के अनुरोध पर अब आरोपी द्वारा 20,000/-रूपये बतौर रिश्वत उससे लेने बारे सहमति दी है। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोेई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सुचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर दे।