Haryana : हरियाणा ACB का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में दो गिरफ्तार 

 
Haryana ACB arrested two on corruption charges
Haryana : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा कल दिनांक 29.7.2025 को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी गगनदीप ग्रोवर निवासी रतिया जिला फतेहाबाद व आरोपी शेषकरण निवासी फतेहाबाद (प्राईवेट व्यक्ति) कोे अभियोग की तफतीश में उनके विरूद्ध पर्याप्त तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियान को आज माननीय न्यायालय फतेहाबाद में पेश करके पुलिस रिमांड के लिए अनुरोध किया जाएगा।


मामला यह था कि केन्द्रीय सहकारी बैंक, फतेहबाद में दिनाक 1.1.2016 से दिनांक 31.3.2018 तक की अवधि में 1144 उम्मीदवारो को कुल 74,92,09,785-/ रूप्ये की राशि के ऋण वितरित किये गये। उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंक फतेहबाद के प्रबन्धक से मिलीभगत करके उम्मीदवारो को फर्जी ऋण स्वीकृत करवाये गये है तथा ऋण स्वीकृति होने उपरान्त उम्मीदवारो से कुछ हिस्सा स्वयं के लिये बतौर कमीशन लिया गया है।

इस सम्बन्ध  में अभियोग संख्या 113 दिनाक 04.03.19 जेरधारा 420,120बी0,466,467,468,471 भा.द.स. व 13(1)डी, 13(2), 9 पी.सी. एक्ट थाना शहर फतेहाबाद दर्ज रजिस्टर किया गया था। इस प्रकरण में पहले ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।