Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मामले को लेकर करनाल ACB की टीम ने आरोपी बलराम को गोहाना के सदर थाना से गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। Haryana News
पूरा मामला...
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विकास के भाई दीपक के खिलाफ़ सिटी थाना में NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद सोनीपत की जेल में बंद है। अपने भाई का चालान कोर्ट में जल्दी पेश करवाने को लेकर विकास का संपर्क सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल बलराम से हुआ। Haryana News
बलराम ने कहा था कि सिटी थाने में अपना ही साथी है और उसको बोलकर उसके भाई का चालान जल्दी कोर्ट में पेश करवा दूंगा। जिसके चलते हेड कॉन्स्टेबल बलराम ने दीपक से पैसों में काम करवाने की बात कही। रिश्वत मांगे जाने की बात विकास ने ACB करनाल की टीम को दी। Haryana News
जहां हेड कॉन्स्टेबल बलराम के थाने का केस न होते हुए भी सिटी थाना के मामले को लेकर सेटिंग करवा जल्दी चालान पेश करवाने की बात कही थी और इसके एवज में उसने 5 हजार की डिमांड की थी। Haryana News
ACB का शिकंजा
ACB भ्रष्टाचार के मामलों में पूरी सख्ती बरत रहा है। ACB की टीम मामले से जुड़े अन्य जानकारी हासिल करने के लिए भी बलराम से पूछताछ करेगी। Haryana News
आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद से गोहाना के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।