Haryana : हरियाणा ACB की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

जानें पूरा मामला
मामला यह था कि जिला सिरसा में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा ने अमित बंसल व इसके पिता पदम बंसल निवासी म.न. 12 ब्लॉक-एफ सिरसा व अन्य व्यक्तियों की फर्जी फर्मों का आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा के अधिकारियों से मिलीभगत करके रजिस्ट्रेशन करवाकर उनकी फर्म विशाल कॉर्पोरेशन को वर्ष 2011-12 व वर्ष 2012-13 में कुल 55,47,205 रूप्ये तथा फर्म अग्रवाल एण्ड सन्स को वर्ष 2011-12 व 2012-13 में कुल 29,66,509 रूप्ये का अवैध रिफण्ड दिलवाया।
इस अवैध रिफण्ड दिलवाने की एवज में अमित बसंल व पदम बसंल के द्वारा आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो, व आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा के अधिकारियों को 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा दिया गया। आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो द्वारा प्राप्त राशि में से अपना 5 प्रतिशत हिस्सा रखकर बकाया हिस्सा आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा हरियाणा के अधिकारियों को दिया गया।
इस सम्बन्ध में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा जांच करने उपरान्त आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा व अन्य के विरूद्ध अभियोग संख्या 12 दिनांक 29.6.2022 धारा 193,196,199, 200, 406, 409, 418, 420, 467, 468, 471, 474, 477-ए,120B IPC & 13(1)सी,(डी) पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया।
उपरोक्त अभियोग की तफतीश के दौरान आरोपी हनुमान सिंह, कार्यालय आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा, अमित बंसल, निवासी म.न. 12 ब्लॉक-एफ, सिरसा, पदम बंसल, निवासी म.न. 12 ब्लॉक-एफ सिरसा व दीपक फुटैला, टाईपिस्ट आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा को इनके विरूद्ध पर्याप्त तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।