Haryana : हरियाणा ACB ने भ्रष्टाचारी तहसीलदार को किया गिरफ्तार, इस एवज में मांगी थी रिश्वत

 आरोपी तहसीलदार कई दिनों से फरार चल रहा था। इस मामले में गुहला तहसील का क्लर्क पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 
 
Haryana ACB arrested corrupt Tehsildar
Haryana : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैथल जिले के गुहला के तत्कालीन तहसीलदार को गिरफ्तार किया है।टीम ने तहसीलदार मंजीत मलिक को रिश्वत मांगने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि आरोपी तहसीलदार कई दिनों से फरार चल रहा था। इस मामले में गुहला तहसील का क्लर्क पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

जानें क्या है मामला 

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अमर सिटी कॉलोनी चीका में 151 गज का प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए गुहला के तहसीलदार से मिला। तहसीलदार ने उसे क्लर्क प्रदीप से मिलने को कहा। क्लर्क प्रदीप ने रजिस्ट्री नाम करवाने के एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड की। 

जिसकी शिकायत उसने एसीबी को दी। टीम ने आरोपी क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी तहसीलदार मौके से फरार चल रहा था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।