Haryana : हरियाणा ACB ने रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार को किया गिरफ्तार, फर्जी रजिस्ट्री करवाने की कोशिश
Jul 4, 2025, 09:05 IST

Haryana : हरियाणा ACB हिसार द्वारा बीते दिन वीरवार को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी विकास तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क, तहसील भिवानी व आरोपी ओमबीर नम्बरदार वासी गाँव देवसर तहसील भिवानी कोे अभियोग की तफतीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य व तथ्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय भिवानी में पेश किया जाऐगा।