Haryana: हरियाणा में “ऑपरेशन पीछा करो” के तहत फरार आरोपी सेल्समैन गिरफ्तार, जाने पूरा मामला ?

 
Haryana: हरियाणा में “ऑपरेशन पीछा करो” के तहत फरार आरोपी सेल्समैन गिरफ्तार, जाने पूरा मामला ?

Haryana: हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रदेश में फरार एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन पीछा करो” के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान के तहत अम्बाला मण्डल की टीम ने आज दिनांक 30.12.2025 को फरार चल रहे आरोपी नरेश कुमार, जो कि सेल्समैन, कार्यालय हरियाणा बीज विकास निगम, उमरी (कुरुक्षेत्र) – बीज बिक्री केंद्र शाहबाद मारकंडा में कार्यरत था, को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का विवरण

प्रकरण वर्ष 2020 से संबंधित है, जब हरियाणा राज्य के किसानों द्वारा हरियाणा बीज विकास निगम से गेहूं के बीज की खरीद की गई थी। जांच में सामने आया कि सरकारी अभिलेखों में किसानों द्वारा खरीदी गई वास्तविक मात्रा से अधिक मात्रा दर्शाकर गेहूं बीज की बिक्री दिखाई गई। इसके अतिरिक्त, फर्जी किसानों के नाम पर बीज बिक्री दर्शाते हुए भ्रामक एवं गलत अभिलेख तैयार किए गए। 

इस षड्यंत्र के माध्यम से गेहूं बीज पर दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी का दुरुपयोग कर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सरकारी धन का गबन किया गया, जिससे राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया।

इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 11 दिनांक 13.03.2025, धारा 409, 419, 420, 467, 471 भारतीय दंड संहिता तथा धारा 13(1)(a) सहपठित 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अंतर्गत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में मामला दर्ज किया गया था।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध “ऑपरेशन पीछा करो” के तहत कार्रवाई पूरी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगी तथा फरार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।