Haryana: हरियाणा में स्कॉलरशिप के लिए अब जरूरी होगा आधार से लिंक बैंक खाता, ये है आवेदन की लास्ट डेट
 
haryana scholarship
Haryana News: हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) योजनाओं की प्रक्रिया को और पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए हैं कि अब सभी पात्र छात्रों के बैंक खाते आधार से लिंक होंगे, ताकि स्कॉलरशिप राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जा सके।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस बैठक में स्कीमों के क्रियान्वयन और विद्यार्थियों तक समय पर लाभ पहुंचाने के उपायों पर चर्चा की गई।

किसी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप न छूटे: सीएम

सीएम सैनी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी पात्र विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से चल रही छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी भी संबंधित विभागों के साथ साझा की जाए, ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

स्कूल और कॉलेजों को मिले निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्कूलों और कॉलेजों से कहा है कि वे विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाने में सहायता करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मेधावी या जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े — यह सरकार की जिम्मेदारी है।

आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026

जो छात्र-छात्राएं इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/

पर आवेदन जमा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है।

12,000 तक मिलेगी छात्रवृत्ति राशि

योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को उनकी कक्षा, श्रेणी और प्राप्त अंकों के आधार पर 8,000 से 12,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि छात्र आर्थिक रूप से सक्षम बनकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।