Haryana: हरियाणा में इस जिले में बनेगी नई IMT, इन जमीनों के रेट छूएंगे आसमान
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि IMT बनाने के लिए 5800 एकड़ जमीन पर काम शुरू होगा। HSIIDC की ओर से जो योजना बनाई गई है, उसके हिसाब से IMT को विस्तार देने के लिए जमीन का चयन इस प्रकार किया गया है, जिससे कि KMP एक्सप्रेसवे को क्रास न करना पड़े। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसे दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि भविष्य में यहां स्थापित होने वाले उद्योगों को दोनों एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ मिल सकेंगे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वहीं Sonipat के खरखौदा क्षेत्र के पांच गांवों की जमीन पर IMT का विस्तार होगा। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जिसके चलते झज्जर के छह गांवों में 3,625 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है, जबकि Sonipat के पांच गांवों की 2,175 एकड़ जमीन को शामिल किया गया है। आसपास के गांवों में जमीन के दाम 8 से 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ पहुंच चुके हैं।
