Haryana : हरियाणा रोडवेज की 593 बसें आज पहुंचेगी भिवानी, सड़कों पर यात्री परेशान; पढ़ें पूरी खबर 

आज भिवानी के भीम स्टेडियम में होने वाली राज्यस्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 593 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है।
 
593 buses of Haryana Roadways will reach Bhiwani today

Haryana हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। आज सड़कों पर रोडवेज बसों की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि आज भिवानी के भीम स्टेडियम में होने वाली राज्यस्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 593 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है। कार्यक्रम के लिए सबसे ज्यादा 164 बसें हिसार डिपो की लगाई गई हैं। 

वहीं, भिवानी डिपो से 92 रोडवेज बसें कार्यकर्ताओं को जयंती कार्यक्रम में लेकर जाने के लिए लगाई गई है। वहीं सबसे कम अंबाला की दो बसें लगाई गई हैं।

CM सैनी करेंगे शिरकत 

आपको बता दें कि आज रविवार को दक्ष प्रजापति जयंती का राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें CM नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर के अन्य जिलों से कार्यकर्ता को लाने के लिए रोडवेज बसें लगाई गई हैं। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए रोडवेज ने रोहतक, सोनीपत, झज्जर की तरफ से आने वाले जिलों की रोडवेज बसों की पार्किंग रोहतक रोड पर गांव निनाण में बनाई गई है।

 वहीं हिसार, फतेहाबाद, सिरसा साइड से आने वाले जिलों की रोडवेज बसों की पार्किंग चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में बनाई गई है। पार्किंग स्थल से कार्यक्रम तक कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के लिए जिले की लोकल रोडवेज बसें चलेगी।

गांवों के लिए बसों को किया रवाना 

वहीं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लेकर जाने के लिए शनिवार शाम को ही बसों को विभिन्न गांवों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिससे बसें सुबह समय से कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हो सके। कार्यकर्ताओं की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।