Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम में नये साल पर 5400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रिंक एंड ड्राइव पर रहेगी सख्ती
बैठक में नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, ड्रिंक एंड ड्राइव की रोकथाम, आपात सेवाओं की उपलब्धता एवं संचालकों की जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
करीब 5400 पुलिसकर्मियों की तैनाती
नववर्ष के जश्न के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने, असामाजिक व शरारती तत्वों पर नियंत्रण रखने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जिलेभर में करीब 5400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे। वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।
व्यापक नाकाबंदी एवं चेकिंग
अपराधों की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई है। प्रमुख नाकों में लेजर वैली सेक्टर-29 पार्किंग, लेजर वैली मार्केट पार्किंग, होटल वेस्टिन के सामने पार्किंग, साइबर हब पार्किंग, KOD के सामने व पीछे की पार्किंग, उबर ऑफिस सेक्टर-29 के सामने पार्किंग, हुड्डा जिमखाना पार्किंग, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड पार्किंग तथा सेक्टर-29 टैक्सी पार्किंग शामिल हैं।
ड्रिंक एंड ड्राईव पर सख्त कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलेभर में विशेष अल्कोहल चेकिंग नाके लगाए गए हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
BNSS की धारा 168 के तहत नोटिस जारी
गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी पब, बार, क्लब, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों को BNSS की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि:
- नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए।
- ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित संचालक की होगी।
- निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आपात सेवाएं रहेंगी अलर्ट
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए काउंटर असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
जनता से अपील
गुरुग्राम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं कानून के दायरे में रहकर मनाएं। हुड़दंग, असामाजिक गतिविधियों या शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम पुलिस जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव [24x7] तत्पर है।
