Haryana: हरियाणा में ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, सिर मुंडवाकर निकाली गई शिनाख्त परेड
-->Haryana: हरियाणा में ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, सिर मुंडवाकर निकाली गई शिनाख्त परेड
घटना रविवार रात मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के पोसवाल में हुई। ट्रांसपोर्टर और सरपंच के पति ने बताया कि चार बदमाश उनके ऑफिस में घुसकर करीब एक करोड़ रुपए की मासिक रंगदारी की मांग कर रहे थे। पैसे न देने पर बदमाशों ने कंपनी की सभी बसें जलाने की धमकी भी दी।
सूचना मिलते ही रेवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान लोगों ने “रेवाड़ी पुलिस जिंदाबाद” के नारे लगाए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त परेड समाज में अपराधियों को चेतावनी देने और उनके मनोबल को तोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी रवि का भाई हवा सिंह हत्या सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद था, जो हाल ही में 17 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। इस घटना के बाद उसकी पैरोल रद्द कर उसे जेल वापस भेज दिया गया।
