Haryana : हरियाणा में 10वीं कक्षा के 1500 टॉपर विद्यार्थियों को मिलेगी स्कालरशिप, जानें कब होगी शुरूआत

 

 
1500 top-performing students from the 10th grade will receive scholarships.
Haryana : हरियाणा में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले 1500 विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश सरकार दो साल तक कुल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति देगी। यह छात्रवृत्ति 11वीं और 12वीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर ही मिलेगी और इसे पाने वाले उसे 11वीं-12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेना अनिवार्य होगा।

टॉपर विद्यार्थी छात्रवृति के लिए होंगे चयनित

आपको बता दें कि छात्रवृत्ति योजना राज्य बोर्ड के अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र (आईएससीई) के विद्यार्थियों के लिए भी रहेगी लेकिन अंकों के न्यूनतम प्रतिशत और चयनित विद्यार्थियों की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है।

भिवानी बोर्ड के छात्र के लिए 90 फीसदी व बाकी बोडों के लिए 95 फीसदी अंक लाना अनिवार्य हैं। भिवानी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के 1300, सीबीएसई के 180 व आईएससीई के 20 टॉपर विद्यार्थी छात्रवृति के लिए चयनित होंगे।

 यह योजना कोविड-19 के दौरान वर्ष 2019 में बंद हो गई थी, जिससे विद्यार्थियों में निराशा फैल गई थी। अब 2025 से इसे फिर से लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई बिना रुकावट के जारी रख सकें। पहले सरकार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत चयन करती थी।

सरकार ने छात्रवृत्ति की पूरी जिम्मेदारी गुरुग्राम स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी है। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने बताया कि छात्रवृत्ति सरकार द्वारा सीधे विद्यार्थी के बैंक खाते में जाएगी।