Haryana News: हरियाणा के लोग ध्यान दें... आज से तीन हफ्तों तक बंद रहेगी ये सड़क, जानें वजह?

Haryana News: हरियाणा के हांसी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, हांसी-तोशाम रोड आज यानी सोमवार से तीन हफ्ते के लिए बंद रहेगा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से तोशाम की ओर जाना होगा। वहीं तोशाम की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को भी हांसी में एंट्री करने के लिए अन्य रास्ते तलाशने होंगे। यह मार्ग PWD और एजेंसी की ओर से रेलवे ओवरब्रिज और मोरपुरा से लेकर हांसी तक तोशाम रोड की मरम्मत कार्य के चलते बंद करने का फैसला लिया जाएगा।
वहीं वाहन चालकों को इस मार्ग पर जाने से रोकने के लिए बस स्टैंड के पास तोशाम चुंगी चौक पर बेरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा मोरपुरा के मिलकपुर रोड के पास बेरिकेडिंग की जाएगी। रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ भी बेरिकेडिंग की जाएगी। खबरों की मानें, तो PWD के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक डायवर्ट किए बगैर रेलवे ओवरब्रिज की स्पेशल रिपेयरिंग का काम प्रभावित हो रहा है।
इस रूट पर पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। जिसके कारण ROB की स्पेशल रिपेयरिंग सही से नहीं हो रही है। ओवरब्रिज के ऊपर का रास्ता वन वे किया गया था। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहाता है। वहीं ट्रैफिक डायवर्ट करने से मोरपुरा से लेकर तोशाम चुंगी से रोड के सुधारीकरण का काम आसानी से हो पाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी आरओबी रिपेयरिंग के चलते रोड को बंद किया गया था।
तोशाम जाने वाले वाहन चालक इस रास्ते का कर सकते हैं प्रयोग
अधिकारियों ने बताया कि हांसी से से तोशाम, मोरपुरा, हाजमपुर और जमालपुर जाने वाले वाहन काली देवी चौक से भिवानी रोड होकर मिलकपुर में पहुंचेंगे। मिलकपुर से मोरपुरा की ओर जाने वाली सड़क से होकर तोशाम पर आ सकेंगे। जहां से वे सीधा तोशाम और अलग-अलग स्थानों पर जा सकेंगे। इसी तहर से तोशाम, जमालपुर, हाजमपुर की ओर से आने वाले वाहन मोरपुरा पहुंचकर मिलकपुर पहुंचेगे।
क्या बोले अधिकारी
खबरों की मानें, तो हांसी के बीएंडआर के एसडीओ सौरव चौहान का कहना है कि तोशाम रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज की रूटीन मेंटेनेंस के तहत रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। मोरपुरा से लेकर हांसी तक तोशाम रोड की मरम्मत भी की जाएगी। इस रूट पर ट्रैफिक बहुत अधित है। 6 सितंबर तक तोशाम रोड पर बेरिकेडिंग करके ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं तोशाम की ओर जाने वाले भारी और लोडिंग वाहन भिवानी रोड होते हुए तोशाम रोड पर आ सकेंगे।